लड़वारी गांव में दो दिन से लाइट नहीं, नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा
निवाड़ी जिले के लड़वारी गांव में बिजली की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। दो दिन से बिजली आपूर्ति ठप होने से नाराज ग्रामीणों ने निवाड़ी-पृथ्वीपुर मार्ग पर जाम लगा दिया।
.
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की केबल टूटी हुई है। विभाग को कई बार शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जाम की वजह से मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब एक घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। पुलिस ने बिजली विभाग से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिलाया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया। यह घटना बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। साथ ही यह दर्शाती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी अब लोगों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है।