मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए निशांत कुमार।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मंगलवार को कहा कि उनके पिता पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उनकी सेहत को लेकर किसी भी तरह की अफवाह निराधार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर कोई तनाव या उलझन नहीं है।
.
वे पहले की तरह सक्रिय हैं। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। दरअसल, नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही थीं, जिनका निशांत ने खंडन किया है।
मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए सीएम के बेटे निशांत कुमार।
2010 की तरह समर्थन करने की जनता से अपील
निशांत ने जनता से अपील की कि वे एनडीए की सरकार बनाएं। 2010 की तरह इस बार भी भरपूर समर्थन दें। उन्होंने यह भी दोहराया कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
इसकी पुष्टि भाजपा नेता अमित शाह और सम्राट चौधरी ने भी की है। हालांकि, जब निशांत से खुद के राजनीति में आने के सवाल पर पूछा गया तो उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।