नीमच में पुलिस ने मालखेड़ा फंटा के पास से एक तस्कर को 7 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी धनराज पिता जयसिंह भाटी जावी का रहने वाला है।
.
वह स्विफ्ट कार से राजस्थान की ओर अफीम ले जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नीमच फोरलेन पर मालखेड़ा फंटा के आगे घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया।
पुलिस ने कार की तलाशी में 14 लाख रुपए कीमत की 7 किलो अफीम बरामद की। इसके अलावा 10 लाख रुपए की स्विफ्ट कार (नंबर आरजे 27 सीके 7132) भी जब्त की गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अफीम की सोर्स और डेस्टिनेशन का पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ जारी है।