Last Updated:
Neem Karoli Baba : नीम करोली बाबा, हनुमान जी के अवतार माने जाते हैं, जिन्होंने 108 मंदिरों की स्थापना की. उनके चमत्कारों के कारण दुनियाभर से लोग उनकी भक्ति में आते हैं.
नीम करोली बाबा ने 108 मंदिरों की स्थापना की थी.
हाइलाइट्स
- नीम करोली बाबा ने 108 मंदिरों की स्थापना की.
- उन्हें हनुमान जी का अवतार माना जाता है.
- दुनियाभर से लोग उनकी भक्ति में आते हैं.
Neem Karoli Baba : नीम करोली यह कोई साधारण छोटा-मोटा नाम नहीं है. इस नाम की महिमा बहुत ही अपरंपार है. इसकी महिमा का वर्णन शब्दों में किया जाना संभव ही नहीं है. देश और दुनिया में प्रसिद्ध यह नाम अपने चमत्कारों के लिए जाना जाता है. इस नाम की महिमा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत ही नहीं दुनिया के कोने-कोने से लोग यह माथा टेकने आते हैं. यहां आने वाले लोग किसी भी जाति और धर्म के हो सकते हैं क्योंकि इस नाम की मान्यता हर जाति और धर्म में है. यह नाम इतना ताकतवर है कि यहां आने वाले लोग इस नाम के चमत्कारों की कहानी सुना दें तो कई पुराण और ग्रंथ लिखे जाएंगे.
कौन हैं नीम करौली : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक छोटे से गांव में ब्राह्मण परिवार में जन्मे लक्ष्मी नारायण शर्मा जो आगे चलकर नीम करोली बाबा के रूप में प्रसिद्ध हुए. विश्व प्रसिद्ध धर्म गुरु के रूप में इन्हें हनुमान जी का अवतार माना जाता है. उनके भक्त इन्हें प्यार से नीम करोली बाबा कहते हैं. इसके अलावा भी इन्हें कई नाम से संबोधित किया जाता है. बाबा ने बहुत कम उम्र में ग्रहस्थ जीवन से संन्यास लेकर अपना जीवन हनुमान जी की भक्ति में गुजार दिया.
Vastu and Health: घर में इस जगह बनी टॉयलेट और पानी की टंकी से हो जाता है कैंसर! आप भी जानें और करें अपना बचाव
108 मंदिरों की स्थापना की : नीम करोली बाबा ने कैंची धाम ही नहीं बल्कि अपने जीवन काल में कुल 108 मंदिरों की स्थापना की थी. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित अल्मोड़ा रोड पर कैची आश्रम बाबा का सबसे प्रिय धाम है. इसके अलावा अमेरिका में न्यू मैक्सिको सिटी के अंदर टाउस नामक आश्रम बाबा का सबसे बड़ा आश्रम है. इन आश्रमों की अलावा भूमियाधार आश्रम, काकडी घाट, हनुमानगड़ी, वृंदावन, ऋषिकेश, लखनऊ, शिमला, फर्रुखाबाद सहित अनेकों आश्रम बाबा की महिमा का गुणगान करते हैं.
Pyrite Gemstone: घर में रखें ये जादुई पत्थर, जो रातोंरात बदल देगा आपकी किस्मत, करोड़पति बनते नहीं देर लगेगी!
बिना बाबा की कृपा के नहीं जा सकते कैंची : बाबा कहते थे कि मेरी बिना इच्छा के कोई भी व्यक्ति क्या चीज नहीं आ सकता है. मैं सदैव ही कैची आश्रम में रहूंगा. जब भी किसी को बाबा कैसी आने के लिए प्रेरित करते हैं तो आप समझ लीजिए कि उस व्यक्ति के भाग्य का सूर्योदय होने वाला है.