Homeस्पोर्ट्सनीरज चोपड़ा ने गुपचुप रचाई शादी, पत्नी संग शेयर की फोटोज; जानें...

नीरज चोपड़ा ने गुपचुप रचाई शादी, पत्नी संग शेयर की फोटोज; जानें कौन हैं उनकी दुल्हन? – India TV Hindi


Image Source : NEERAJ CHOPRA TWITTER
नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra Marriage: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ओलंपिक में भारत के लिए जैवलिन में दो मेडल जीतने वाले पहले प्लेयर हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोल्ड और पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। अब भारत के सुपर स्टार एथलीट नीरज शादी के बंधन में बंध गए हैं और उन्होंने सात फेरे ले लिए हैं। उनकी शादी हिमानी नाम की लड़की से हुई है। उन्होंने अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज

नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। इसके बाद उन्होंने लिखा है कि हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया। इसके बाद उन्होंने नीरज और हिमानी लिखकर दिल वाली इमोजी बनाई है। उन्होंने शादी निजी समारोह में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में की है।

नीरज चोपड़ा भारत के सबसे बेहतरीन एथलीट्स में से एक हैं। वह आजादी के बाद ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाले कुल चौथे भारतीय प्लेयर हैं। उनके अलावा पीवी सिंधु, सुशील कुमार और मनु भाकर भी ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके हैं। वह भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीत चुके हैं। उनके ताज में हर बड़ा खिताब मौजूद है। पूरी दुनिया में वह जहां भी खेले तिरंगा लहराया है। 

90 मीटर के पार नहीं फेंक पाए हैं थ्रो

नीरज चोपड़ा का जन्म हरियाणा के खंडरा गांव में 24 दिसंबर 1997 को हुआ था। उन्हें साल 2016 में राजपूताना राइफल्स में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके बाद टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद उन्हें सूबेदार के पद पर प्रमोट कर दिया गया था। उन्होंने जैवलिन में दो ओलंपिक मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। उनका करियर का बेस्ट थो 89.94 मीटर रहा है। वह अभी तक अपने करियर में 90 मीटर के पार थ्रो नहीं फेंक सके हैं। 

यह भी पढ़ें: 

इस कीर्तिमान से एक शतक दूर सूर्या, इंग्लैंड के खिलाफ T20I में कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा करिश्मा

खो-खो वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने लहराया तिरंगा, नेपाल को धूल चटाकर हासिल किया खिताब





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version