भिंड जिले में नेशनल हाईवे-719 पर गोहद चौराहे के पास रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। बस ने बाइक को करीब दस फीट तक घसीटा, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद बस चालक
.
दुर्घटना में घायल गोलू जाटव और विक्रम जाटव को पहले स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को ग्वालियर रेफर किया गया। गोलू की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि विक्रम ने ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवकों की मौत हो गई।
दोनों आपस में रिश्तेदार
दोनों मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए गोहद लाए गए हैं। दोनों युवक आपस में रिश्तेदार थे। घटना से परिजनों में आक्रोश है, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।