सनी गुप्ता, संभलकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन।
संभल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई का विरोध किया।
कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को ईडी द्वारा सीज करने को अवैधानिक बताया। उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ दायर चार्जशीट का भी विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने ईडी के अनावश्यक प्रयोग को बंद करने की मांग की।
जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कोई वित्तीय अनियमितता नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि न तो कोई लेनदेन हुआ और न ही कोई जमीन की खरीद-फरोख्त। उनका आरोप है कि सरकार राहुल गांधी द्वारा संसद में उठाए जा रहे सवालों और अहमदाबाद में हुए कांग्रेस अधिवेशन से बौखला गई है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष शिवकिशोर गौतम, आईटीआई प्रदेश उपाध्यक्ष अमित उठवाल, हाजी मरगूब आलम, मुशीर खां तरीन और कल्पना सिंह समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे। तुर्की ने कहा कि न तो राहुल गांधी डरते हैं और न ही उनके कार्यकर्ता। कांग्रेस इस मुद्दे पर डटकर मुकाबला करेगी।