लखनऊ पुलिस ने देश विरोधी गतिविधियों के आरोपों से घिरी लोक गायिका नेहा राठौर के मामले की जांच तेज कर दी है। हजरतगंज पुलिस ने राठौर के पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े फेसबुक और एक्स पर पोस्ट वीडियो को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है।
.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक फोरेंसिक टीम वीडियो और ऑडियो की सत्यता की जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। जिससे बाद में यह सवाल न उठ सकें कि वीडियो और ऑडियो में एडिटिंग की गई है।
पुलिस ने वीडियो पोस्ट करने वाले अकाउंट की डिटेल मांगी
इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि नेहा की पोस्ट पर किए गए रि-ट्वीट और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। वहीं उसके पोस्ट पर देश विरोधी बयान बाजी करने वालों की भी लिस्टिंग की जा रही है।
साथ ही इसको पोस्ट करने वालों के विषय में एक्स हेंडल से भी डिटेल मांगी गई है। जिससे अकाउंट होल्डर की जवाबदेही तय की जा सकेगी। वीडियो की सत्यता परखने के लिए उसको फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पाकिस्तानी पूर्व मंत्री ने किया था रि-ट्वीट
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नेहा राठौर के पोस्ट पर लाइक और रि-ट्वीट करने वालों में पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद समेत कई भारतीय भी है। जिनका ब्योरा पुलिस जुटा रही है।हसनगंज पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले के मामले में लखनऊ यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर माद्री काकोटी के मामले में बयान दर्ज किए।
उनके खिलाफ एबीवीपी के महानगर सहमंत्री जतिन शुक्ल ने देश द्रोह काम मामला दर्ज कराया था। जतिन शुक्ल ने बुधवार को बयान दर्ज कराते हुए तहरीर में लिखी बात दोहराई। पुलिस अब माद्री काकोटी के एक्स समेत सभी सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाल रही है।