थर्ड अंपायर से भिड़ते हुए शुभमन गिल
Shubman Gill Run OUT: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जीतने के लिए 225 रनों का टारगेट दिया। मैच में शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की और मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उनकी वजह से ही टीम बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। उन्होंने SRH के खिलाफ मैच में 38 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल रहे।
क्रीज में नहीं पहुंच पाए शुभमन गिल
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी का 13वां ओवर जीशान अंसारी ने फेंका। इस ओवर की आखिरी गेंद जोस बटलर ने खेली और उसे लेग साइड में खेलकर तुरंत एक रन के लिए दौड़ पड़े। इसके बाद शुभमन गिल भी मुस्तैद थे और वह भी नॉन स्ट्राइकर एंड से भाग लिए। इसके बाद गिल क्रीज में पहुंचने से थोड़ी दूर थे।
बल्लेबाज को नहीं मिला वेनिफिट ऑफ डाउट
तभी फील्डर हर्षल पटेल ने गेंद विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को फेंकी, तब जल्दबाजी में गेंद की जगह विकेटकीपर का दस्ताना स्टंप से लग गया और लाइट जल गई। इसके बाद गेंद भी स्टंप से लगी, तब तक गिल क्रीज में नहीं पहुंचे थे। ऐसे में इस बात से कन्फर्म नहीं हुआ जा सकता है कि स्टंप पर गेंद पहले लगी या हेनरिक क्लासेन का दस्ताना। अगर ऐसा था तो अंपायर को वेनिफिट ऑफ डाउट बल्लेबाज को देना था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। थर्ड अंपायर ने गिल को आउट दिया। वहीं नियम के मुताबिक अगर विकेटकीपर के दस्ताने से स्टंप की लाइट जली होती, तो बल्लेबाज को नॉट आउट दिया जाता।
अंपायर से भिड़े गिल
अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद शुभमन गिल बहुत ही ज्यादा निराश दिखाई दिए और वह पवेलियन लौट गए, जब वह वापस आ रहे थे, तभी उनकी भेंट थर्ड अंपायर से हुई। गिल की यहां पर थर्ड अंपायर से जोरदार से बहस हुई। जैसे वह कहना चाह रहे हों कि वह नॉट आउट थे। इस दौरान वह बहुत ही ज्यादा गुस्से में दिखाई दिए। अब हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Latest Cricket News