Homeउत्तर प्रदेशनोएडा में मॉल के अंदर युवती से छेड़खानी: शराब के नशे...

नोएडा में मॉल के अंदर युवती से छेड़खानी: शराब के नशे में धुत्त से आरोपी, तीनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार – Noida (Gautambudh Nagar) News



नोएडा के सेक्टर-38ए स्थित गार्डन गलेरिया मॉल। इसी मॉल के एक डांस बार में हुई छेड़खानी।

सेक्टर-38ए स्थित गार्डन गैलेरियां मॉल में डांस कर रही युवती के साथ एक युवक और उसके साथियों ने छेड़खानी की। विरोध करने पर एक युवती को बाहर से उठवा लेने की धमकी दी गई। पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। तीन

.

डांस के दौरान की छेड़खानी

सेक्टर-39 पुलिस को दी शिकायत में एक युवती ने बताया कि 28 मार्च को वह अपने दो सहेलियों के साथ गार्डन गैलेरिया मॉल में पार्टी करने गई थी। तीनों जब डांस कर रही थी तभी तीन लोग आए और शिकायतकर्ता की सहेली के साथ छेड़खानी करने लगे।

विरोध करने पर भी आरोपी नहीं माने और लगातार परेशान करते रहे। तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में युवतियों के साथ डांस करने की जिद पकड़ ली। ऐसा करने से मना करने पर आरोपियों ने युवतियों के साथ धक्का-मुक्की की और गलत तरीके से छूने लगे।

बाहर से उठा ले जाने की धमकी

सब्र का बांध टूट गया तो युवतियों ने मामले की शिकायत मैनेजर से की। मैनेजर तुरंत मौके पर पहुंचा और युवतियों को परेशान कर रहे युवकों को बाहर जाने को कहा। जाते समय दीपंजन घोष नाम के आरोपी ने शिकायतकर्ता की सहेली के कंधे पर हाथ मारा और बाहर निकलने पर उठवा लेने की धमकी दी।

डर के कारण युवतियां सहमी हुई थीं और काफी देर तक मॉल से बाहर ही नहीं निकली। इस दौरान मामले की सूचना संबंधित थाने की पुलिस को भी दी गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपरियों को गिरफ्तार कर लिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version