मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया सिकंदर।
एयर इंडिया के क्रू मेंबर व दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान हत्याकांड में एक साल बाद दबोचे गए शूटर सिकंदर ने पुलिस को पूछताछ के दौरान अहम जानकारी दी है। सिकंदर कपिल मान के अलावा गैंगस्टर काला राणा भी करीबी था और उसके कहने पर उसने
.
5 करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर की थी फायरिंग गुरुवार शाम को सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने करीब एक साल पहले सेक्टर-104 में दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में तीसरे शूटर सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया था। मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी थी। पुलिस ने दो शूटर को पहले ही गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में सामने आया है कि कुछ समय पहले सिकंदर ने गैंगस्टर काला राणा के कहने पर दिल्ली में एक व्यक्ति के घर पर फायरिंग की। राणा ने संबंधित व्यक्ति से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। रकम न मिलने पर उसने सिकंदर से फायरिंग करवाई। सिकंदर द्वारा पीड़ित घर के अंदर काला राणा के नाम की पर्ची भी फेंकी गई थी।
सूरजमान की हत्या के बाद नाम बदलकर छिप रहा था सूरजमान की हत्या करने के बाद सीतापुर का सिकंदर नाम बदलकर दिल्ली और हरियाणा समेत अन्य जगहों पर रह रहा था। बीते साल कपिल मान की करीबी काजल और उसके भाई से पूछताछ के बाद नोएडा पुलिस को तीसरे शूटर के बारे में अहम जानकारी मिली थी। शूटर की फुटेज भी नोएडा पुलिस ने जुटा ली।
करीब तीन महीने की मेहनत के बाद पुलिस ने यह पता लगा लिया कि तीसरा शूटर वही है जिसने दिल्ली में कुछ समय पहले फायरिंग की और जेल गया। दिल्ली पुलिस से जब इस बारे में जानकारी जुटाई गई तो सामने आया कि आरोपी अभी जेल से बाहर है। सोमवार को जब वह किसी काम से नोएडा आया तभी उसका सामान पुलिस से हुआ और मुठभेड़ के दौरान उसे दबोच लिया गया।
सिकंदर ने ही चलाई थी पहली गोली पुलिस पूछताछ में पता चला कि 19 जनवरी 2024 को सेक्टर-104 में एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या में सिकंदर शामिल था। उसने ही पहली गोली चलाई थी। इस घटना में तीन शूटर शामिल थे। इनमें तीसरा शूटर सिकंदर था और करीब एक वर्ष से फरार चल रहा था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि दिल्ली का गैंगस्टर कपिल मान उर्फ कल्लू वर्ष 2019 से मकोका में मण्डोली जेल में है। इसके गैंग में सिकंदर शामिल था।