जांच के लिए शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक आनंद स्कूल पहुंचे। उन्होंने चावल, दाल, तेल और मसालों के सैंपल लिए हैं।
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक गंभीर घटना सामने आई है। नोवामुंडी प्रखंड के नयागांव उड़िया प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने से 22 बच्चे बीमार हो गए। इनमें एक बच्ची की मौत हो गई है।
.
घटना गुरुवार की है, जब स्कूल में 17 बच्चे और गांव के 5 बच्चे मध्याह्न भोजन खाने के बाद बीमार पड़ गए। इस मामले की जांच के लिए शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक आनंद स्कूल पहुंचे। उन्होंने चावल, दाल, तेल और मसालों के सैंपल लिए हैं।
डर के कारण बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं।
चावल, दाल और आलू-बैंगन की सब्जी खाई थी बच्चों ने
स्कूल में कुल 35 बच्चे पढ़ते हैं। शिक्षक बिरेंद्र नाथ महतो ने बताया कि गुरुवार को बने भोजन में चावल, दाल और आलू-बैंगन की सब्जी थी। शिक्षकों ने भी यही खाना खाया था, लेकिन वे स्वस्थ हैं।
घटना के बाद से डर के कारण कोई भी बच्चा स्कूल नहीं आ रहा है। एक परिवार के तीन बच्चे भी बीमार हुए हैं। उन्हें पहले जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां जगह नहीं मिलने पर ओडिशा के चंपुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।