ट्रेनें रद होने से सहारनपुर स्टेशन पर पड़ा सन्नाटा का फोटो।
पंजाब में जारी किसान आंदोलन का असर सोमवार को सहारनपुर में भी देखने को मिला। आंदोलन के कारण सहारनपुर से गुजरने वाली 21 ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ। इनमें जनशताब्दी, सुपर और इंटरसिटी समेत आठ ट्रेनें निरस्त रहीं, जबकि पांच ट्रेनें अपने निर्धारित समय से
.
रेलवे स्टेशन पर उमड़ी यात्रियों की भीड़
ट्रेनों को इंतजार करते हुए यात्री।
पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। पूछताछ काउंटर पर यात्री लगातार अपनी ट्रेनों के बारे में जानकारी लेते नजर आए। सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को झेलनी पड़ी, जो पंजाब के विभिन्न हिस्सों में जाना चाहते थे। अंबाला के आगे ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बाधित होने के कारण यात्री घंटों इंतजार करते रहे।
प्रभावित ट्रेन और रद्दीकरण
ट्रेनों के इंतजार में बैठे यात्री।
आंदोलन के चलते जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस को जम्मूतवी-लुधियाना के बीच रद्द कर दिया गया। ये ट्रेन लुधियाना से संचालित की गई। फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस भी लुधियाना से चलाई गई। अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस को अंबाला में रोका गया और वहीं से इसे संचालित किया गया। इसी तरह, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अंबाला से चंडीगढ़ के बीच रद्द रही और अंबाला तक ही संचालित की गई।
इसके अलावा सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस अंबाला तक ही चलाई गई। फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस को लुधियाना में रोका गया, देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस जालंधर में और वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस को लुधियाना तक ही चलाया गया।
घंटों देरी से पहुंची ट्रेन किसान आंदोलन के चलते कुछ ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं। जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस 4:40 घंटे की देरी से पहुंची, जबकि कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से आई। हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस एक घंटे, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 2:38 घंटे और अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से सहारनपुर पहुंची।
ये ट्रेन रही निरस्त
- हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस
- अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस
- रामनगर-चंडीगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस
- चंडीगढ़-रामनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस
- नई दिल्ली-जालंधर सिटी सुपर एक्सप्रेस
- कालका-दिल्ली एक्सप्रेस
- श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस
- दिल्ली-अंबाला इंटरसिटी एक्सप्रेस