पंजाब के अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस की एक बड़ी खुफिया अभियान के तहत पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI समर्थित एक आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया गया है। इस कार्रवाई से पंजाब में संभावित आतंकी हमले को टाल दिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही
.
पकड़े गए आरोपी की पहचान लुधियाना निवासी (मूल रूप से सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) जयवीर त्यागी उर्फ जावेद के तौर पर हुई है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने जानकारी दी कि आरोपी को अमृतसर के तारा वाला पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। इसी दौरान उससे हैंड-ग्रेनेड भी मिला। जिसे कब्जे में लेकर सुरक्षित रखा गया है।
ISI एजेंट कजन सेहलम से ले रहा था निर्देश
जांच में आरोपी के लिंक पाकिस्तान से जुड़े हैं। आरोपी पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी ISI के इशारों पर काम कर रहा था। वह विदेश में रह रहे कजन सेहलम के निर्देशों पर काम कर रहा था, जो कि ISI का ऑपरेटिव है।
इस मामले में अमृतसर के स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (SSOC) में Explosive Substances (Amendment) Act के तहत FIR दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस अन्य सहयोगियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है।