पीयू में होली मनाती हुई छात्राएं।
पंजाब यूनिवर्सिटी में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। कैंपस में अलग-अलग राज्यों से आए छात्र एक साथ मिलकर रंगों में डूबे नजर आए। बीते 2 दिनों से यहां रंग-गुलाल उड़ाया जा रहा है, वहीं डीजे की धुन पर छात्र-छात्राओं ने जमकर डांस किया।
.
पीयू में होली मनाते छात्र।
छात्रों का कहना है कि कोरोना के कारण बीते 2 वर्षों से त्योहारों की रौनक फीकी रही थी, लेकिन इस बार सभी ने होली का भरपूर आनंद लिया। यूनिवर्सिटी कैंपस में सिख, ईसाई, मुस्लिम सभी छात्र एक साथ रंगों में डूबे नजर आए, जिससे यहां की होली का नजारा देखने लायक था।
मस्ती करते छात्र।
पंजाब यूनिवर्सिटी ही नहीं, बल्कि चंडीगढ़ और आसपास के अन्य कॉलेजों व यूनिवर्सिटियों में भी होली का जोश देखने को मिला। छात्रों ने बताया कि वे इस खास मौके का पूरे साल इंतजार करते हैं और यूनिवर्सिटी की होली का अपना अलग ही आनंद होता है।
एक दूसरे को रंग लगाते हुए।
इस दौरान पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रही, लेकिन किसी भी छात्र ने कोई अनुशासनहीनता नहीं की। कुल मिलाकर पूरे कैंपस में होली के रंग और खुशियों का उत्साह छाया रहा।