पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के पटेल हॉल्ट के एक मुर्गी फार्म के तालाब में एक अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। साथ ही लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।जहां घटना क
.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर को बिहटा थानाक्षेत्र के पटेल हॉल्ट गांव के एक मुर्गी फार्म में स्थानीय लोगों ने एक युवक के शव को तैरता देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक काफी दिनों से आसपास के गांव में भटक रहा था, कल वो पटेल हॉल्ट के गांव में भटकता दिखा था। संभावना है कि वह भटककर मुर्गी फार्म के तालाब में गिर गया है और उसकी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिस।
मानसिक रूप से विक्षिप्त था युवक
इस मामले में बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पटेल हॉल्ट के एक मुर्गी फार्म के तालाब में अज्ञात युवक का शव मिला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के दानापुर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि प्रथम दृष्टिया युवक की डूबने से मौत प्रतीत हो रही है।स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक काफी दिनों से गांव में घूम रहा है और मानसिक रूप से विक्षिप्त था।