Homeबिहारपटना में निर्माणाधीन नाले में 3 लोग गिरे: लोगों ने निकाला...

पटना में निर्माणाधीन नाले में 3 लोग गिरे: लोगों ने निकाला बाहर, बुलेट सवार युवक जख्मी; आंख के पास घुसा सरिया – Patna News


पटना के राजीवनगर में रोड नंबर 24 के निर्माणाधीन नाले में गाड़ी समेत 3 लोग गिर गए। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने तीनों को नाले से बाहर निकाला। हादसे में बुलेट सवार युवक को चोटें आई हैं। आंख के पास सरिया घुस गया। बड़ी मुश्किल से उसकी जान बची है।

.

नगर निगम की ओर से नाले की खुदाई की गई है। पिछले दो महीने से काम चल रहा है। आए दिन इस रास्ते पर लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं। इसके बाद भी लापरवाही बढ़ती जा रही है। नाले को खुला छोड़ दिया गया है।

हादसे में बुलेट सवार युवक श्याम कुमार निर्मल घायल हो गए।

डर से ग्राहक दुकान पर नहीं आते

स्थानीय निवासी विशाल सिंह ने बताया कि विभाग ने गड्ढा खोदकर खुला छोड़ दिया है। बैरिकेडिंग भी ठीक से नहीं की गई है। जिसके चलते लोगों को गड्ढे का अंदाजा नहीं लग पा रहा है। इससे दुकानदार भी प्रभावित हैं। डर के मारे ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। सड़क भी वन-वे हो गया है।

स्कूटी सवार इलियास को स्थानीय लोगों ने नाले से निकाला बाहर।

बुडको ने लगाया था जुर्माना

19 मार्च को राजीवनगर रोड नंबर 23 में ई-रिक्शा के साथ छह साल एक बच्चा करीब 20 फीट गड्ढे में गिर गया। यह गड्ढा नमामि गंगे प्रोजेक्ट का है। पास के अस्पताल के कर्मियों और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला थे।

घटना के बाद बुडको के एमडी ने निर्माण एजेंसी पर 5 करोड़ 50 लाख का जुर्माना लगाया था। साथ ही बुडको के इंजीनियर पर अनुशासनिक कार्रवाई की गई थी। राजीवनगर में एसटीपी के कनेक्शन के लिए वीए टेक वाबाग लिमिटेड द्वारा पाइपलाइन का विस्तार किया जा रहा है। इसी को लेकर रोड नंबर 23 में काफी दिनों से गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version