दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र में घटना हुई है।
पटना के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम को एक छात्र का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान सीही गांव निवासी योगेंद्र मोची के पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है। घटना सीही पनसूही गांव के पास पंसोड़ा रोड के बधार में हुई।
.
ग्रामीणों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि अमन पढ़ाई करता था। वह आज अचानक घर से गायब हो गया था। शाम को ग्रामीणों से उसके शव की सूचना मिली।
परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
मौके पर लोगों की भीड़ जुटी है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की टीम को बुलाया है। टीम के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। मृतक के परिजन से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।