बिहटा के एसएनबी फाउंडेशन में नर्सिंग का छात्र करण कुमार अचानक घर से लापता हो गया है। करण आनंदपुर के गुलाम अली चक निवासी सुदर्शन उपाध्याय का 20 वर्षीय पुत्र है।
.
करण रोज की तरह कल भी कॉलेज से घर लौटा था। रात करीब 8 बजे तक उसने परिवार के साथ बातचीत की। सुबह जब पिता ने उसे जगाने की कोशिश की तो वह अपने कमरे में नहीं था।
परिवार ने तुरंत करण के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया। फोन स्विच ऑफ मिला। उसके दोस्तों से संपर्क किया, लेकिन उन्हें भी करण के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। रिश्तेदारों और आस-पास भी पता किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
परिजन ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई
पिता सुदर्शन उपाध्याय ने बिहटा थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि करण अमहारा गांव स्थित एसएनबी फाउंडेशन में हॉस्पिटल नर्सिंग मैनेजमेंट का छात्र है। वह रोज घर से कॉलेज जाता था। परिवार को अनहोनी की आशंका है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द करण को ढूंढने की गुहार लगाई है।
पुलिस बोली- युवक को ट्रेस कर रहे
इधर पूरे मामले पर थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि पिता सुदर्शन उपाध्याय के द्वारा सूचना मिली कि उनका पुत्र जो मेडिकल का छात्र है करण कुमार जो घर से बिना बताए गायब है जिसके बाद थाने में पिता के द्वारा आवेदन दिया गया है फिलहाल अभी करण कुमार का मोबाइल बंद है। लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है और आगे कार्रवाई पुलिस कर रही है।