Homeराज्य-शहरपटवारियों की 11 सूत्रीय मांगें, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन: 24 घंटे...

पटवारियों की 11 सूत्रीय मांगें, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन: 24 घंटे ड्यूटी पर 13 महीने का वेतन और स्वामित्व योजना के भुगतान की मांग – Sheopur News



श्योपुर में जिला पटवारी संघ ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। संघ के जिलाध्यक्ष हर्ष उपाध्याय के नेतृत्व में पटवारियों ने प्रमुख सचिव राजस्व विभाग के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

.

पटवारियों ने कहा कि वे दिन-रात काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री सम्माननिधी, मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना, ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री जैसे कई जरुरी काम कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें मूलभूत अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है।

छुट्टी के दिन सामान्य कामों के लिए न बुलाया जाए

पटवारियों की प्रमुख मांग है कि छुट्‌टी के दिनों में सामान्य कार्यों के लिए उन्हें न बुलाया जाए। अगर 24 घंटे ड्यूटी करवाई जाती है तो पुलिस विभाग की तरह 13 महीने का वेतन दिया जाए। उन्होंने सार्थक एप्प और ई-डायरी अटेंडेंस की समस्या भी उठाई। पटवारियों का कहना है कि उन्हें उचित संसाधन और मोबाइल नहीं दिए गए हैं। छह साल पहले दिए गए मोबाइल अब बेकार हो चुके हैं।

मांग पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

दूरस्थ और पहाड़ी क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या के कारण ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना मुश्किल होता है। पटवारियों ने मांग की है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना को सीएम हेल्पलाइन 181 से अलग किया जाए। स्वामित्व योजना के तहत किए गए कार्य का भुगतान कई तहसीलों में अभी तक नहीं किया गया है।

पटवारी संघ ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version