Homeपंजाबपटियाला में एनकाउंटर में बदमाश घायल: टेस्ट ड्राइव के बहाने लेकर...

पटियाला में एनकाउंटर में बदमाश घायल: टेस्ट ड्राइव के बहाने लेकर भागा था थार गाड़ी, बदमाश का रिकार्ड खंगाल रही पुलिस – Patiala News


मौके पर पहुंचे एसएसपी नानक सिंह व अन्य अधिकारी

पटियाला में नाभा में थार गाड़ी मामले में पटियाला पुलिस ने एनकाउंटर किया है। लूट के मामले में मुख्य आरोपी पुलिस की गोली लगने से जख्मी हो गया है। एसएसपी डॉ. नानक सिंह, एसपी और एसपीडी टीम के साथ पहुंचे। यह एनकाउंटर डकाला रोड पर संगरूर बाइपास एरिया में ह

.

जानकारी के अनुसार, नाभा के रहने वाले चिराग छाबड़ा (31) को सोशल मीडिया पर अपनी जीप बेचने के लिए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी। जीप बेचने की पोस्ट देखकर 3 युवक प्लानिंग के तहत बीते वीरवार शाम उसके घर पहुंचे और गाड़ी की टेस्ट ड्राइव लेने की बात कही। इसके चलते उक्त युवक भी आरोपियों के साथ गाड़ी में सवार होकर चला गया।

मौके का जायजा लेते हुए एसएसपी नानक सिंह

घर से करीब 7-8 किलोमीटर दूर ले जाकर आरोपियों ने गाड़ी में बैठे युवक के सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे जख्मी कर बाहर फेंक दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना नाभा पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी थी। उधर, अस्पताल में दाखिल चिराग के सिर पर 10 टांके लगे थे।

एनकाउंटर के बाद मुआयना करती हुई पुलिस टीम

पुलिस ने की बदमाश की घेराबंदी

आज दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली की थार गाड़ी लेकर भागा बदमाश बाइपास के नजदीक है। जिस पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर हमला बोल दिया, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। फिलहाल पुलिस बदमाश की बाबत जानकारी जुटाने में लगी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version