पटियाला में एक युवती को नियुक्ति पत्र सौंपते सीएम भगवंत मान
मिशन रोजगार जारी रखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को घोषणा की कि अब तक लगभग 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। युवाओं को और अधिक सरकारी नौकरियां देने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य प्रमुख विभागों में जल्द ही भर
.
सीएम ने 485 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। जिनमें 304 मेडिकल ऑफिसर, 136 महिला मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर्स, 4 क्लर्क, 31 दर्जा 4 कर्मचारी और प्रॉसिक्यूशन डिपार्टमेंट में 13 असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नीज को नियुक्ति पत्र दिए गए।
पटियाला की थापर यूनिवर्सिटी में नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपने पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को जीवन में सफलता के अधिकतम अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
एक यवक को नियुक्ति पत्र देते सीएम भगवंत मान
किसी नेता ने पंजाब के हित में नहीं किया काम
भगवंत सिंह मान ने तंज कसते हुए कहा कि सुखबीर सिंह बादल पंजाब का एक कॉन्वेंट स्कूलों में पढ़ा हुआ राजनीतिक नेता है, जिसे राज्य की भौगोलिक स्थिति का ज्ञान नहीं है, लेकिन सत्ता हासिल करना चाहता है।
उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके परिवार का रिकॉर्ड हमेशा पंजाब के हितों को नजरअंदाज करने के कारण संदिग्ध रहा है। कैप्टन का परिवार हमेशा राज्य-विरोधी ताकतों, चाहे वह मुगल हों, अंग्रेज हों या अब भाजपा हो, इन दुश्मन ताकतों के साथ खड़ा होकर पंजाब को धोखा दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुमलों के माहिर हैं, जो किसी भी घटना या स्थान से खुद को जोड़ सकते हैं।
नियुक्ति पत्र लिए युवक
युवाओं के लिए नए रास्ते खोले जाएंगे
उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं के लिए नए रास्ते खोले जाएंगे, ताकि वे राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदार बन सकें। भगवंत सिंह मान ने कहा कि युवाओं को नई नौकरियां प्रदान करने के साथ-साथ, उन युवाओं के लिए भी समाधान खोजा जा रहा है, जो संघर्ष करते हुए उम्र की सीमा पार कर चुके है। राज्य सरकार विभागों में खाली पदों को तुरंत भरने की प्रक्रिया अपनाती है। उन्होंने बताया कि पूरी भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से की गई है, जिससे इन लगभग 50 हजार नौकरियों में से किसी एक नियुक्ति को भी अब तक किसी अदालत में चुनौती नहीं दी गई है।
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम भगवंत मान
पंजाब में मेडिकल कॉलेजों का निर्माण तेजी से चल रहा
मुख्यमंत्री ने पंजाब को मेडिकल शिक्षा का केंद्र बनाने के लिए राज्य सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि एसएएस नगर (मोहाली), कपूरथला, संगरूर, होशियारपुर और मलेरकोटला में बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य पूरी तेजी से चल रहा है। इन मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों का उद्देश्य राज्य को देश में मेडिकल शिक्षा का मुख्य केंद्र बनाना है, जिससे पंजाब के लोगों को बहुत लाभ होगा।
एक यवक को नियुक्ति पत्र देते सीएम भगवंत मान
स्टूडेंट्स के लिए हाइटेक सेंटर खोल रही सरकार
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हाईटेक सेंटर खोल रही है। ये केंद्र युवाओं को यूपीएससी की परीक्षा पास करने और राज्य व देशभर में महत्वपूर्ण पदों पर बैठने के लिए उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करेंगे। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हमारे युवा उच्च पदों पर बैठकर देश की सेवा करें।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
ये भी रहे मौजूद इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, एमएलएम समाना चेतन सिंह जौड़ामाजरा, पटियाला के विधायक अजीत पाल सिंह कोहली, घनौर के विधायक गुरलाल घनौर, नाभा के विधायक गुरदेव सिंह देव मान, शुतराणा के विधायक कुलवंत सिंह, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव कुमार राहुल, डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू, डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव, एसएसपी डॉ. नानक सिंह, एडीसी अनुप्रिता जौहल और नवरीत कौर सेखों, सनौर के विधायक हरमीत सिंह पठाणमाजरा की पत्नी सिमरनजीत कौर पठाणमाजरा, बलतेज पन्नू, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन मेघ चंद शेरमाजरा, जिला योजना समिति के चेयरमैन जस्सी सोहियांवाला, एसडीएम इसमत विजय सिंह, स्वास्थ्य सेवाओं की निदेशक डॉ. हतींदर कौर, परिवार कल्याण निदेशक डॉ. जसविंदर, और सिविल सर्जन डॉ. जतिंदर कांसल भी उपस्थित थे।