कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में पत्नी ने डाला पति पर खौलता हुआ पानी।
एटा के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से एक सनसनी खबर सुनने को मिला है। जहां पत्नी को फोन चलाने से मना करना पति को भारी पड़ गया और इसको लेकर दोनों में विवाद भी बढ़ गया।
.
विवाद इतना बढ़ा कि महिला ने अपने पति के ऊपर गरमा- गरमा उबलता हुआ पानी डाल दिया। पानी पड़ते ही पति के प्राण पखेरु हो गए। जिसके बाद युवक को आनन फानन में मेडिकल कॉलेज भर्ती कराना पड़ा।
आइए जानते हैं पूरा मामला..
एटा के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के रहने वाले आनंद की शादी फरवरी 2024 में कामिनी के साथ हुआ था। शादी के बाद कुछ दिन तक तो सब ठीक-ठाक चलता रहा। लेकिन धीरे-धीरे पति को अपनी पर शक होने लगा। वजह थी पत्नी की फोन की लत।
पत्नी दिनभर सोशल मीडिया पर लगी रहती थी। बात तो यहां तक भी ठीक था लेकिन जब बेचारे पति को यह पता चला कि उसकी बीबी का चक्कर किसी और के साथ चल रहा है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
पत्नी ने दिखाया रोद्र रूप
जब पति को यह बर्दाश्त नहीं हुआ कि उसकी पत्नी किसी और से बात कर रही है तो उसने इसका विरोध कर दिया। फिर क्या था पत्नी को यह बात नागवार गुजरी और फिर पति पर शामत आ गई। आनंद ने यह बात सपने में भी नहीं सोची होगी कि उसके साथ ऐसा हादसा हो सकता है।
दरअसल जब पत्नी को आनंद ने फोन पर किसी से बात करने पर मना किया तो उसके ऊपर पत्नी ने खौलता हुआ पानी डाल दिया। जिसके बाद युवक को फौरन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
कराया गया मेडिकल परीक्षण
उबलता पानी पड़ने के कारण गंभीर रूप से झुलसे आनंद को कोतवाली देहात थाने ले जाया गया। जहां पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण करवाया और वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया।
शादी के बाद शुरू हुआ अफेयर
पीड़ित युवक ने बताया कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर चल रहा था। जिसको लेकर दोनों में कई बार बहस भी हो चुकी है। लेकिन फिर भी कामिनी अपने आदतों से बाज नहीं आयी।
आनंद ने बताया कि, उसकी मां ने कामिनी को घर छोड़ने की बात कही थी, जिस पर उसने सहमति भी जता दी थी।
पुलिस का बयान
कोतवाली देहात थाना प्रभारी ने बताया कि यह पति-पत्नी का आपसी विवाद है। अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पीड़ित का अस्पताल में इलाज जारी है।