Homeराज्य-शहरपत्रकार के घर में आगजनी: अवैध शराब माफिया के खिलाफ आवाज...

पत्रकार के घर में आगजनी: अवैध शराब माफिया के खिलाफ आवाज उठाने वाले रवि पांडे का घर जलकर राख – Sidhi News


मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक पत्रकार के घर में आगजनी की घटना सामने आई है। जमोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पनवार में 4 अप्रैल की रात 8:30 बजे पत्रकार रवि पांडे के घर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा मकान जलकर राख हो गया।

.

पत्रकार रवि पांडे लंबे समय से गांव में जनहित के मुद्दे उठा रहे थे। उन्होंने हाल ही में गांव में अवैध शराब के कारोबार की शिकायत की थी। पुलिस ने इस पर कार्रवाई भी की थी। इसके बाद से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं।

पांडे ने बताया कि पूर्व सरपंच वीरेंद्र सिंह के भाई अरविंद सिंह दादू ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इसके अलावा उनकी जमीन पर धोबी समाज के लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था। पांडे ने कानूनी कार्रवाई कर अपनी जमीन वापस ली। इसके बाद विवाद और बढ़ गया।

बसधारी रजक ने भी उनके घर आकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी थी। सीधी एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। एफएसएल की टीम आग लगने के कारणों की जांच करेगी। जांच के बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version