Homeमध्य प्रदेशपन्ना में हुआ किन्नर समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन: 4 राज्यों से...

पन्ना में हुआ किन्नर समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन: 4 राज्यों से पहुंचे हजारों किन्नर; नृत्य करते हुए कलश यात्रा भी निकाली – Panna News


किन्नर समुदाय के लोगों ने नृत्य किया।

पन्ना में मंगलवार सुबह 11 बजे अखिल भारतीय किन्नर समाज का विशेष सम्मेलन हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के किन्नरों ने हिस्सा लिया।

.

वेटनरी हॉस्पिटल के पास स्थित गार्डन से कलश यात्रा शुरू हुई। यात्रा पावर हाउस चौराहे से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मैरिज गार्डन पहुंची। यात्रा गांधी चौक, कोतवाली तिराहा, बलदेव चौक, बड़ा बाजार, अजयगढ़ चौराहे और पंचम सिंह चौराहे से होकर गुजरी।

किन्नरों ने सोलह शृंगार कर रथों पर सवार होकर यात्रा में भाग लिया। डीजे और ढोल-नगाड़ों की धुन पर उन्होंने नृत्य किया। स्थानीय लोगों ने जगह-जगह फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। पन्ना कोतवाली पुलिस ने यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की।

आयोजक रजनी यादव ने बताया कि यह सम्मेलन देश की खुशहाली और समृद्धि के लिए आयोजित किया गया। सभी किन्नरों ने भगवान जुगल किशोर सरकार से देश के कल्याण की प्रार्थना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए।

सम्मेलन की तीन तस्वीरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version