हादसा बृजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हटूपुर में हुआ।
पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हटूपुर में शाम 6 बजे अचानक एक घर में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते 8 घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
.
आग से अनूप दीक्षित और रावेन्द्र दीक्षित के मकान में रखा गेहूं, चना सहित अन्य अनाज जल गया। कुछ सोने-चांदी के जेवरात भी आग की भेंट चढ़ गए। रामदास पाल के घर में रखे 20 हजार रुपए नगद और चार क्विंटल गेहूं भी जल गए।
3 घंटे बाद पाया गया काबू
स्थानीय लोगों ने कुएं से पानी निकालकर आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। रात 9 बजे तक आग बुझाने का काम जारी रहा। अब लगभग सभी घरों की आग बुझ गई है। नायब तहसीलदार शशिकांत दुबे और बृजपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य कराया।
लोगों ने कुएं से पानी निकालकर आग बुझाने की कोशिश की।
आगजनी में 2 भैंसों की मौत
आग में दो भैंस के बच्चों की मौत हो गई। अनूप दीक्षित, रामदास पाल, रविंद्र दीक्षित, ऋतुराज दीक्षित, मुलुपाल, खज्जू गौंड़, सुरेश गौंड़ और महंती के घरों को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन सुबह नुकसान का आकलन करेगा।
मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।