महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी) और दिव्यांग भवन फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘पर्पल जॉलीस 2025’ कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के लिए मानसिक स्वास्थ्य और समावेशी प्रयासों पर जोर दिया गया। यूनिसेफ इस कार्यक्रम में नॉलेज पार्टनर के रूप में शामिल
.
छत्तीसगढ़ के युवोदय वॉलंटियर्स-विनोद, एनीरोज़, कृष्णा, सूर्यकांत और कार्तिक ने इस आयोजन में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इंटरएक्टिव सेशंस आयोजित किए, अपने अनुभव साझा किए और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने का काम किया।
इन युवाओं के प्रयासों को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सराहा। उन्होंने समावेशी मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रणाली के निर्माण में इनकी समर्पण भावना की प्रशंसा की।
पीसीएमसी के आयुक्त, शेखर सिंह (आईएएस), ने इस पहल को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा, “पर्पल जॉलीस 2025, एक समावेशी भारत की दिशा में बढ़ाया गया कदम है। यूनिसेफ के साथ साझेदारी से दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के हमारे प्रयासों को मजबूती मिली है।”
यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के विशेषज्ञ, अभिषेक सिंह ने युवोदय वॉलंटियर्स के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “युवोदय ने मानसिक स्वास्थ्य पर जरूरी ध्यान आकर्षित किया है और अपने समर्पण से बदलाव की शुरुआत की है।”
कार्यक्रम में अभिनेत्री अनुरिता झा ने भी भाग लिया और इस पहल की तारीफ करते हुए कहा, “युवोदय सुनिश्चित कर रहा है कि हर आवाज सुनी जाए और हर व्यक्ति को समर्थन मिले। यही वह बदलाव है जिसकी हमारे समाज को आवश्यकता है।”