Homeपंजाबपर्ल ग्रुप के मालिक का करीबी है पासी, कभी स्कूटर से घूमता...

पर्ल ग्रुप के मालिक का करीबी है पासी, कभी स्कूटर से घूमता था आज करोड़ों का मालिक – Ludhiana News


लुधियाना| पर्ल ग्रुप के निर्मल सिंह भंगू के करीबी बताए जाने वाले एप्पल हाइट्स कंपनी के मालिक विकास पासी ने कुछ ही समय में अपना नाम बुलंदियों तक पहुंचा लिया। अफसर शाही, राजनेताओं और बड़े व्यापारियों में मशहूर विकास पासी की एप्पल हाइट्स कंपनी पारस मणि

.

पारस मणि ग्रुप द्वारा महानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 100 से ज्यादा मकान भी बनाए गए। इसके अलावा उन्होंने लुधियाना सहित मोहाली, जीरकपुर व उसके आसपास के कई इलाकों में बड़ी बिल्डिंगों के निर्माण किया और कई कॉलोनियां भी काटी।

बताया जा रहा है कि एप्पल हाइट्स द्वारा बनाए गए विला की कीमत भी करोड़ों रुपए से ही शुरू होती है। शुक्रवार को ईडी ने सुबह से लेकर देर शाम तक एप्पल हाइट्स कंपनी के मालिक के घर व दफ्तर पर रेड कर कई दस्तावेज कब्जे में लिए हैं।

विकास पासी ने हाल ही में खरीदी करोड़ों की कार

एप्पल हाइट्स के मालिक विकास पासी लग्जरी कारों के शौकीन हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने मर्सिडीज़ कंपनी की महंगी कार खरीदी है जिसका मूल्य करोड़ों में है। बताया जा रहा है कि पर्ल ग्रुप से जुड़ने से पहले विकास पासी एक एजेंट के तौर पर काम करते थे और तब उनके पास एक स्कूटर होता था। पर्ल ग्रुप के मालिक के साथ नजदीकियां बढ़ती गई तो उनको कॉलोनाइजर के सारे राज पता लगते गए और धीरे-धीरे खुद भी कॉलोनाइजर बन गए। अब कॉलोनाइजरों की दुनिया में उनकी एक पहचान है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version