Homeहरियाणापलवल में नाबालिग लड़की पड़ोसी युवक के साथ फरार: परिजनों का...

पलवल में नाबालिग लड़की पड़ोसी युवक के साथ फरार: परिजनों का आरोप, पुलिस की टीमें गठित, दोनों की तलाश जारी – Palwal News



हरियाणा के पलवल जिले में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। हथीन थाना क्षेत्र की यह घटना रात के समय की है। पीड़िता के पिता ने पड़ोसी युवक दीपेश पर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर

.

परिवार के साथ खाना खाकर सोई थी

पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी शाम को परिवार के साथ खाना खाकर सो गई थी। सुबह करीब 5 बजे जब उसकी मां ने देखा, तो वह चारपाई पर नहीं थी। परिवार ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी दौरान पता चला कि पड़ोस में रहने वाला दीपेश भी लापता है।

दोनों की तलाश में जुटी पुलिस

पीड़िता का जन्म 2008 में हुआ था। पिता का आरोप है कि दीपेश उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर गलत नीयत से भगा ले गया है। हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नाबालिग लड़की और आरोपी युवक की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को ढूंढ लिया जाएगा। लड़की को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version