पलवल में एक सड़क हादसे में 16 साल के लड़के की मौत हो गई। किशोर खेत से पैदल घर लौट रहा था। कोट-मिठाका रोड पर एक अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। वाहन ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
.
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कोट गांव के रहने वाले याकिल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में याकिल को पहले नल्हड़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
मृतक के चाचा मुबारिक खान की शिकायत पर बहीन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन और चालक की तलाश जारी है।