Homeहरियाणापलवल में स्टाफ 4 अक्टूबर को कर सकता है वोटिंग: मतदान...

पलवल में स्टाफ 4 अक्टूबर को कर सकता है वोटिंग: मतदान का अधिकार दिलाना उद्देश्य, केंद्रों पर पहुंचे आयोग अधिकारी – Palwal News


कर्मचारियों के लिए तैयार किए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते अधिकारी।

हरियाणा के पलवल जिले में विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर चुनावी ड्यूटी पर कार्यरत स्टाफ को मतदान का अधिकार दिलाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित स्थानों पर सुविधा केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

.

सामान्य पर्यवेक्षक के अधिकारियों को निर्देश

बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जिला की पलवल और होडल विधानसभा के लिए नियुक्त किए गए सामान्य पर्यवेक्षक शिवराज सिंह वर्मा ने पलवल में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय और होडल स्थित राजकीय महाविद्यालय में बनाए सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

आयोग सामान्य पर्यवेक्षण केंद्र का निरीक्षण करते हुए।

पोस्टल बैलट के माध्यम से डाल सकते है मत

सामान्य पर्यवेक्षक ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा आम चुनाव में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ का मतदान करवाने के लिए तीनों विधानसभाओं के लिए सुविधा केंद्र स्थापित करते हुए मतदान प्रक्रिया बुधवार को शुरू कर दी गई है। फार्म नंबर-12 जमा करवाने वाले सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी सुविधा केंद्रों पर चार अक्टूबर तक पोस्टल बैलट के माध्यम से अपना मत डाल सकते हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version