पकड़े गए अपराधी की पहचान नितेश शर्मा उर्फ राहुल शर्मा के रूप में हुई है।
पलामू पुलिस ने शुक्रवार रात टीओपी-2 क्षेत्र के कान्दू मुहल्ले से एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। रात 2:30 बजे पकड़े गए अपराधी की पहचान नितेश शर्मा उर्फ राहुल शर्मा के रूप में हुई है।
.
टाइगर मोबाइल दल ने सर्च ऑपरेशन चलाया
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी वारदात की योजना बना रहे हैं। सहायक अवर निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में टाइगर मोबाइल दल ने सर्च ऑपरेशन चलाया। गोरह मंदिर जाने वाली गली में छिपे 3-4 लोगों को देखा गया। पुलिस को देखकर सभी भागने लगे। टीम ने नितेश शर्मा को पकड़ लिया।
एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद
तलाशी में नितेश के पास से एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि तेजा उर्फ विशाल शर्मा और दो अन्य साथियों के साथ वारदात की योजना बना रहा था।
नितेश 13 अप्रैल 2025 को रेलवे स्टेशन के पास हुई कार्रवाई में फरार हो गया था। उस पर डकैती, लूट, धमकी और आर्म्स एक्ट के 6 मामले दर्ज हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।