पलामू में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। सदर थाना क्षेत्र के जोड गांव में हुई इस घटना में अलख पांडेय की बेटी शिवानी उर्फ बुलबुल की जान चली गई।
.
घटना उस समय हुई, जब बच्ची घर के पास स्थित दुकान जा रही थी। सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
बच्ची के माता-पिता दोनों घर से बाहर थे
दुर्भाग्य से घटना के समय बच्ची के माता-पिता दोनों घर से बाहर थे। उसकी मां अपेंडिक्स ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती थीं। पिता रोजगार के लिए छत्तीसगढ़ में थे।
स्थानीय लोग घायल बच्ची को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिवानी गांव के ही सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा थी।
परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी। बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही शव को ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी संतोष गुप्ता के अनुसार, इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।