शनिवार को पांकी थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है।
पलामू जिले में एक सर्राफा व्यापारी की लापरवाही उन्हें महंगी पड़ गई। सगालीम बाजार स्थित महामाया ज्वेलर्स के मालिक संतोष सोनी शुक्रवार शाम को दुकान बंद कर घर जा रहे थे। रास्ते में फल खरीदने के लिए रुके, जहां उनकी बाइक पर टंगा झोला चोर ले उड़े।
.
झोले में करीब 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, 1.20 लाख रुपए नगद और दुकान की चाबियां थीं। घटना के समय दुकानदार का भतीजा भी वहीं मौजूद था। फल का पैसा चुकाकर लौटे संतोष को जब झोला नहीं दिखा, तो भतीजे ने बताया कि बाइक सवार चोर उसे लेकर भाग गए हैं।
संतोष ने तुरंत चोरों का पीछा किया। झोले में रखे मोबाइल फोन की लोकेशन रजवाडीह में चियांकी की ओर जाने वाली सड़क पर मिली। शातिर चोरों ने मोबाइल को झाड़ियों में फेंक दिया था। सदर थाना पुलिस की मदद से तलाशी में केवल मोबाइल फोन बरामद हुआ। शनिवार को पांकी थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।