Homeझारखंडपलामू में सर्राफा व्यापारी का झोला चोरी: बाइक से उतरकर फल...

पलामू में सर्राफा व्यापारी का झोला चोरी: बाइक से उतरकर फल खरीदने गए तो 11.20 लाख रुपए ले उड़े चोर – Palamu News



शनिवार को पांकी थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है।

पलामू जिले में एक सर्राफा व्यापारी की लापरवाही उन्हें महंगी पड़ गई। सगालीम बाजार स्थित महामाया ज्वेलर्स के मालिक संतोष सोनी शुक्रवार शाम को दुकान बंद कर घर जा रहे थे। रास्ते में फल खरीदने के लिए रुके, जहां उनकी बाइक पर टंगा झोला चोर ले उड़े।

.

झोले में करीब 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, 1.20 लाख रुपए नगद और दुकान की चाबियां थीं। घटना के समय दुकानदार का भतीजा भी वहीं मौजूद था। फल का पैसा चुकाकर लौटे संतोष को जब झोला नहीं दिखा, तो भतीजे ने बताया कि बाइक सवार चोर उसे लेकर भाग गए हैं।

संतोष ने तुरंत चोरों का पीछा किया। झोले में रखे मोबाइल फोन की लोकेशन रजवाडीह में चियांकी की ओर जाने वाली सड़क पर मिली। शातिर चोरों ने मोबाइल को झाड़ियों में फेंक दिया था। सदर थाना पुलिस की मदद से तलाशी में केवल मोबाइल फोन बरामद हुआ। शनिवार को पांकी थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version