Homeस्पोर्ट्सपहलगाम आतंकी हमले के बाद सौरव गांगुली का सख्त रुख, BCCI पूर्व...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सौरव गांगुली का सख्त रुख, BCCI पूर्व अध्यक्ष ने दिखाए तीखे तेवर – India TV Hindi


Image Source : PTI
सौरव गांगुली

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब सीधे तौर पर पाकिस्तान का हाथ होने की बात सामने आ रही है। ऐसे में पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बना हुआ है। इस वक्त जबरदस्त आक्रोश दिखाई दे रहा है। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ते भी खत्म करने की बात सामने आ रही है। अब बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इस पूरे मामले को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने पाकिस्तान को उसी को उसी की भाषा मे जवाब देने की वकालत की है। 

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले खेल चुके हैं सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने भारतीय कप्तान रहते हुए पाकिस्तान के खिलाफ खूब क्रिकेट मैच खेला है।हालांकि ये तब की बात है, जब पाकिस्तान ने इतना माहौल खराब नहीं किया था, हालांकि हरकतें उस वक्त भी ठीक नहीं थीं। लेकिन अब तो हद की पार हो गई है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। पूरा देश इस वक्त आक्रोश और सदमे में हैं। भारत की सरकार की ओर से अब तक कई प्र​तिबंध पाकिस्तान पर लगाए जा चुके हैं, इसके बाद पाकिस्तान बिलबिला रहा है। इस बीच सौरव गांगुली ने कोलकाता में न्यूज एजेंसी एएनआई को बयान दिया है, जिसके गहरे मायने हैं। 

सौरव गांगुली ने की पाकिस्तान से रिश्ते तोड़ने की वकालत

कोलकाता में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली से जब पूछा गया कि कया भारत को पाकिस्तान से सभी तरह के संबंध तोड़ देने चाहिए तो सौरव गांगुली ने कि 100 प्रतिशत। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से इस बार जो हरकत की गई है, उसके बाद सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये कोई मजाक नहीं है, ऐसी चीजें हर साल होती रहती हैं। अब वो वक्त आ गया है कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। 

क्रिकेट खेलने पाकिस्तान भी जा चुके हैं सौरव गांगुली

सौरव गांगुली भारत के उन कुछ चुनिंदा कप्तानों में से एक हैं, जो बतौर कप्तान पाकिस्तान गए हैं, साथ ही वहां वनडे और टेस्ट मैच खेले हैं। सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर वहां न केवल टेस्ट, बल्कि वनडे सीरीज भी जीतने में कामयाब रही है। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच अब केवल आईसीसी और एशिया कप में ही आमना सामना होता है, लेकिन अब हो सकता है कि इसे भी बंद कर दिया जाए। उम्मीद की जा रही है कि भारत और पाकिस्तान आईसीसी के टूर्नामेंट में एक ग्रुप में नहीं रहेंगे। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन जिस तरह का माहौल चल रहा है, उससे लगता है कि ऐसा हो जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version