आतंकी हमले के विरोध में फूटा जनआक्रोश।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले और नृशंस हत्या को लेकर देश भर के साथ ही बिलासपुर में भी खासा आक्रोश है। बुधवार की शाम इस हमले के विरोध में अलग-अलग संस्थाओं ने रैली निकालकर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।
.
साथ ही कैंडल मार्च निकाल कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, इस हमले के बाद अब लोग आरपार की लड़ाई लड़ने और सेना को खुली छूट देने की मांग की है। ताकि, अब आने वाले समय में पाकिस्तान इस तरह की आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की हिमाकत न कर सके।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने ने कैंडल मार्च निकाल कर जताया विरोध।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने पुराना बस स्टैंड से सीएमडी कॉलेज चौक तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पदाधिकारियों ने इस कायरतापूर्ण घटना की निंदा की। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को साफ कर दिया जाए।
इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है, ऐसे में अब आरपार की लड़ाई लड़ी जाए। इसके लिए सेना के जवानों को जंग के लिए खुली छूट दी जाए। डर-डर के जीने के बजाए पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना चाहिए कि वो दोबारा आंख उठाकर देख न सके।
भाजयुमो ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले में मृत नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर मंडल सरकंडा ने महामाया चौक सरकंडा में मौन रखा। साथ ही मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देकर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया। साथ ही धर्म पूछकर हमला करने वाले क्रूर आतंकवादियों को जल्द से जल्द पकड़कर उनका एनकाउंटर करने की मांग की।
इस दौरान भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने कहा कि इस प्रकार से धर्म पूछकर निर्मम हत्या करना देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। हम भारतवासी प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इन आतंकवादियों को पकड़कर उनका एनकाउंटर किया जाए।
भाजपा युवा मोर्चा ने घटना के विरोध में पाकिस्तान का फूंका पुतला।
कांग्रेसियों ने कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि
जिला कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण की ओर से नेहरू चौक में कैंडल जलाकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत 26 निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला कायरता की निशानी है। भारत एक शांति प्रिय देश है ,जो महात्मा गांधी के सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलकर विश्व शांति की बात करता है। लेकिन, पड़ोसी देश अपने घृणात्मक कृत्य से बाज नहीं आ रहा है।
हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने जलाया पाकिस्तान का झंडा।
पाकिस्तान और आतंकवाद का झंडा जलाया
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष पर्यटकों के मारे जाने वाली घटना के विरोध में नागरिकों और युवाओं ने आतंकवादी संगठन टीआरएफ और आतंकवादी संगठनों को मदद पहुंचाने वाले पाकिस्तान का झंडा जलाया गया। पहलगाम की घटना का विरोध करते हुए नागरिकों और युवाओं ने एक राय होकर कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री है और वह चूंकि तीन बार भारत से युद्ध में हार चुका है, इसलिए आमने-सामने की लड़ाई लड़ने की हिम्मत नहीं है इसलिए छद्म युद्ध आतंकवादियों के माध्यम से वह भारत के खिलाफ लगातार जारी रखा है।
आतंकी हमले के विरोध में छात्रों ने निकाली शांति यात्रा
बुधवार को गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने कैंडल मार्च और शांति यात्रा निकाली। इस हमले में 26 लोगों की जान गई, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे। छात्रों ने हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और मानवता और शांति का संदेश दिया।
ज्येष्ठ नागरिक संघ ने जताया आक्रोश
ज्येष्ठ नागरिक संघ की कार्यकारिणी सभा में हमले की निंदा करते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान अध्यक्ष अरविन्द दीक्षित ने बताया कि इस सभा में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शिवसैनिकों ने भी जलाया पुतला
शिव सेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेशानुसार नगर महासचिव रोमेश शर्मा के नेतृत्व में पाकिस्तानी आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया। साथ ही कहा कि आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई हो।