कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भर्तीपुर स्थित सिटी मेथोडिस्ट चर्च में श्रद्धांजलि दी गई। ईसाई समुदाय के लोगों ने हाथों में केंडल लेकर दो मिनट का मौन धारण किया। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
.
चर्च के रेव्ह एरिक नाथ ने पहलगाम की आतंकी घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और देश में शांति बनी रहे।
उत्कल यादव समाज ने भी टाउन हॉल में एकत्रित होकर दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी। समाज के अवधेश यादव ने कहा कि इस घटना में कई परिवारों ने अपने बेटे, भाई, बहन, पति, पिता और मां को खोया है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि शहीदों के परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति मिले।