उन्नाव5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना के बाद उन्नाव पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। उन्नाव के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने गुरुवार को शहर के संवेदनशील इलाकों का दौरा किया।
एसपी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अखिलेश सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर सोनम सिंह भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कोतवाली सदर क्षेत्र में पैदल गश्त की। मुख्य चौराहों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया। अधिकारियों ने वहां तैनात पुलिस बल से बातचीत की। यात्रियों की सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। सीसीटीवी कैमरों और चेकिंग व्यवस्था की भी जांच की गई।
एसपी दीपक भूकर ने कहा कि पहलगाम जैसी घटनाएं देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए चुनौती हैं। सभी थाना प्रभारियों को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील स्थलों पर नजर रखने और स्थानीय लोगों से समन्वय बनाने को कहा गया है।
धार्मिक आयोजनों और सार्वजनिक समारोहों के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। खुफिया जानकारी के आधार पर हर संभावित खतरे से निपटने की तैयारी की जा रही है। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई जाएगी। रात्रि गश्त को और सघन किया जाएगा।