Homeछत्तीसगढपहलगाम में क्या हुआ, दिनेश के बेटे ने बताया: पापा को...

पहलगाम में क्या हुआ, दिनेश के बेटे ने बताया: पापा को नहीं पता था कलमा क्या है और टैरेरिस्ट ने गोली मारी दी, उन्हें शहीद माना जाए – Raipur News


गोलियों की तड़तड़ाहट…कानों में गूंज रही है, चीखें अब भी ज़हन में ताजा है। भागते हुए खुद को बचाते हुए लोग, डर का वो मंजर, पापा कहां है, क्या आपने मेरे पापा को देखा वो ऐसे दिखते हैं, उन्होंने जैकेट पहन रखी है क्या वो आपको कहीं दिखे ? ये सब कुछ रायपुर क

.

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में दिनेश भी मारे गए। बेटे शौर्य ने दैनिक भास्कर को सब कुछ बातया जो इस परिवार ने देखा, महसूस किया और अब झेल रहा है। इस रिपोर्ट में अब आगे लिखा हर शब्द शौर्य का है, जैसा उन्होंने दैनिक भास्कर को बताया

मां नेहा के साथ शौर्य मिरानिया।

शौर्य बोले- हमनें काफी सुन रखा था पहलगाम में मिनी स्विट्जरलैंड है,तो वहीं हम धूमने गए हुए थे। वहां एंटर हुए तो पापा और बहन साथ में आगे गए, एक ट्रैम्पोलिन के पास । मम्मी वॉशरूम गई थीं । मैं फूड काउंटर की तरफ चला गया था सोचा था कि कुछ खाकर आगे जाएंगे। मेरे बगल में एक अंकल चल रहे थे, उन्हें एकदम से गोली लगी। उनके ब्लड के छींटें उड़कर मेरे चेहरे पर आए। मैंने हाथों से चेहरा पोंछा देखा खून था।

इसी जगह शौर्य और उनका परिवार था पहलगाम में जब अटैक हुआ।

शौर्य ने आगे बताया- सब लोग भागने लगे, गोलियां चल रही थी मैं टेबलों के नीचे छिप गया और रेंगते हुए गेट से जैसे तैसे बाहर निकल गया। एक घोड़े वाले ने देखा उसने मुझे खींचकर निकला और बाहर लेकर गए। फायरिंग हो गई, गोली लग गई इन बातों का शोर था। मैं कॉल कर रहा था पापा को, नेटवर्क नहीं था। गोलियां चल रही थी आधे घंटे बीत गए तब मम्मी मुझे दिखाई दी।

मम्मी को आजू-बाजू के लोग खींचकर वहां से ले आए। दो से ढाई बजे के आस-पास फायरिंग हुई थी, मुझे ठीक से याद नहीं। चार से पांच बजे के आसपास मुझे अननोन नंबर से कॉल आया , फोन की दूसरी तरफ मेरी बहन थी रोते-रोते मुझे उसने कहा कि भैया मुझे हाथ पर कट लगा है पापा को गोली लग गई है। उसके हाथ से किसी ने फोन लिया कोई ऑफिसर होंगे, उन्होंने मुझे कहा कि श्रीनगर या अनंतनाग ले जाया जाए, आप लोग वहीं आइए।

इन आतंकियों की खोज जारी है जिन्होंने पहलगाम कांड को अंजाम दिया।

आतंकियों ने ऐसा किया शौर्य ने कहा कि कुछ देर बाद जब मेरी बहन मुझे मिली तो उसे थोड़ा नॉर्मल किया, उसने बतायाउ कि हम ट्रैम्पॉलिन की बाजू में हम सब खड़े थे, कोई आया गन लेकर उसने पापा को बोला कि कलमा पढ़ो… पापा को नहीं पता था, ऑब्यसली कलमा क्या है हम नहीं जानते, पापा चश्मा और टोपी निकल रहे थे उतने में उन्हें गोली मार दी, बहन वहीं खड़ी थी।

सामने दिख रही बच्ची शौर्य की बहन हैं।

कलमा पढ़कर बहन को बचाया शौर्य ने बताया कि इसके बाद मेरी बहन के करीब कुछ लोकल लोग आए उन्होंने कलमा पढ़कर टैरेरिस्ट को सुनाया और मेरी सिस्टर को लेकर पहाड़ों की तरफ भागे उसे बचाया। बाद में फायरिंग रुकी और फोर्स के लोग आए, तब एक-एक करके सभी को नीचे लाया गया। इंडियन आर्मी ने मेरी बहन से कहा कि हम आर्मी से हैं घबराइए मत इसका वीडियो अब वायरल है।

मोजे से पिता को पहचाना शौर्य ने कहा- दोपहर से रात के 8 बज चुके थे। हमें पता नहीं चल पा रहा था पापा कहां है। मैं बार-बार कोशिश कर रहा था कि मैं कहां जा कहां जाऊं पापा का नाम बता रहा था फोर्स के लोगों को, वो कैसे दिखते हैं बता रहा था। 8:00 बजे मुझे एक कॉल आया अनजान नंबर से उन्होंने कहा कि अस्पताल आ जाओ, मैं अंदर गया वहां बॉडीज रखी हुई थी, मैंने पापा का पैर देखा मोजे से उन्हें पहचाना कि ये पापा हैं।

अब पहलगाम में मिलिट्री सर्च ऑपरेशन जारी है।

उन्हें शहीद माना जाए शौर्य ने बताया- सरकार से हमको यही उम्मीद है कि मेरे पिता को शहीद माना जाए। सरकार की मदद से ही हम कश्मीर से यहां तक परिवार को लेकर आए हैं, हम यही चाहते हैं कि उन्हें शहीद माना जाए बाकी सरकार पर भरोसा है।

रायपुर में पाकिस्तानी झंडे पर लोग चले, तात्यापारा चौक में।

मोरारी बापू की कथा में जाना था हमें शौर्य ने बताया कि हमारे परिजन ने श्रीनगर में मोरारी बापू की कथा का आयोजन करवाया था। पहले हम वैष्णोेदेवी गए इसके बाद पहलगाम वगेरह घूमकर कथा में जाना था मगर उससे पहले ही ये घटना हो गई। पापा से हंसते खेलते खुशी के माहौल में ट्रिप के बारे में बातें कर रहे थे, लास्ट में यही बातें हो रही थीं और फिर ये सब हो गया।

आतंकियों के साथ क्या हो क्या कहूं ! अब उन लोगों के साथ क्या होना चाहिए, जिन्होंने ये हमला किया ? ये सवाल सुनकर शौर्य थोड़ा रुके, फिर बोले- क्या होना चाहिए… अब मुझे यह सब पता नहीं है, क्या चल रहा है, गवर्नमेंट क्या कर रही है, घर के बाहर कि मुझे जानकारी नहीं है। पर वहां सिक्योरिटी बढ़ा देनी चाहिए,यह कह सकता हूं मैं और कुछ नहीं कहता, जिन्होंने ये किया उन्हें सजा मिले, बस यही कहना है। (यह कहकर शौर्य चुप हो गए कुछ सोचने लगे.. उनकी स्थिति देखकर रिपोर्टर ने आगे कोई सवाल नहीं किया) परिजनों से मिले बघेल शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीड़ित परिवार से मिलने समता कॉलोनी स्थिति निवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात की। फिर मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह पूरी घटना इंटेलिजेंस फेलियर का नतीजा है। इस बात को सरकार ने भी स्वीकार किया है अब इसमें जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।

पूर्व CM भूपेश बघेल ने परिवार से मुलाकात की।

यह केंद्र शासित राज्य है यहां सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी गृह मंत्रालय पर थी लेकिन एक भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था। न पुलिस का जवान था न पैरा मिलिट्री फोर्स थी न सेना थी। यदि वहां पर सुरक्षा होती तो इतने लोगों की मौत नहीं होती। इसके लिए अमित शाह को भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version