Homeछत्तीसगढपहलगाम हमला: विरोध में जलाया आतंक का पुतला, निकाला कैंडल मार्च...

पहलगाम हमला: विरोध में जलाया आतंक का पुतला, निकाला कैंडल मार्च – Raipur News



रायपुर युवा हिन्दू जयश्री राम संगठन ने आतंकवादी हमले के विरोध में आतंक का पुतला दहन किया और आक्रोश रैली निकाली। साथ ही मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। संगठन ने सरकार से निर्दोषों की हत्या करने वाले आतंकवादियों को भी वैसी ही सजा देने की मांग की।

.

कार्यक्रम में वैभव वैष्णव, अंकित द्विवेदी, हर्ष मिश्रा, अजय ठाकुर, गौरव सोलंकी, बाबू मिश्रा, तरुण जगत, संजय कुमार, प्रेम शुक्ल सहित अन्य मौजूद थे। इधर, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की अगुवाई में भी राजीव गांधी चौक पर पुतला दहन किया गया।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को आतंकवादी हमले में मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेस भवन गांधी मैदान से हाथों में कैंडल लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली चौक पहुंचे, जहां 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि आतंकवादी हमले से आज पूरा देश एकजुट होकर इस आतंकवादी हमले की निंदा कर रहा है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, छाया वर्मा, उधोराम वर्मा, मदन तालेड़ा मौजूद थे।

शोक में भाजपा के सभी संगठनात्मक कार्यक्रम स्थगित

भाजपा की प्रदेश इकाई ने आतंकी हमले के शोक में अपने सभी संगठनात्मक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को बुलाई गई डॉ. भीमराव अम्बेडकर सम्मान सभा और विचार गोष्ठी के साथ ही आगामी 25 अप्रैल को वक्फ बोर्ड सुधार कानून जनजागरण अभियान के निमित्त होने वाली कार्यशाला स्थगित की गई है।

सभा में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक मुख्य वक्ता थे, वहां अब श्रद्धांजलि सभा होगी। 25 अप्रैल को एक कार्यशाला में मार्गदर्शन करने पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम आने वाले थे, उसे भी स्थगित किया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित सभी पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने कार्यक्रम व प्रवास स्थगित कर दिए हैं। प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा पदाधिकारी 24 अप्रैल को समता कॉलोनी निवासी कारोबारी दिनेश मीरानिया के अंतिम संस्कार में शिरकत करेंगे।

आतंकी हमला कायराना हरकत : राज्यपाल

राज्यपाल रमेन डेका ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को बेहद कायराना हरकत बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने हमले में मारे गए लोगों की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। राज्यपाल ने कहा कि समूचा देश मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है। राज्यपाल ने रायपुर के व्यापारी दिनेश मिरानिया के निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त कर ईश्वर से मृतात्मा की सद्गति एवं परिजनों को इस विकट परिस्थिति में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने राज्य शासन को मृतक के परिजनों की हर संभव सहायता करने निर्देशित किया।

अमानवीय व दिल दहला देने वाली घटना : बैज

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह घटना अमानवीय और दिल दहला देने वाला है। जिस बर्बरता से निर्दोष लोगों की हत्या की गई, उससे पूरा प्रदेश आक्रोशित है। हम शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। पूरा देश इस दुख की घड़ी में एकजुट है और आतंकवाद के विरुद्ध हमारी एकता ही सबसे बड़ी ताकत है। इस हमले में राजधानी रायपुर के व्यवसायी दिनेश मिरानिया के निधन पर बैज ने दुख व्यक्त किया है।

पाक है आतंकवादियों का पनाहगार : बजाज

भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष व निहत्थे लोगों पर कायराना हमला अत्यंत ही निंदनीय है और सनातन धर्म के प्रति घृणा व नफरत का प्रतीक है। एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान आतंकवादियों का पनाहगार बना हुआ है। आतंकवादियों का यह कृत्य अक्षम्य अपराध है। इसके लिए कठोर कार्रवाई की जरूरत है। इस कुकृत्य को अंजाम देने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version