Homeटेक - ऑटोपहली 6 सीटर फ्लाइंग टैक्सी रिवील, 160km मैक्सिमम रेंज: प्रीमियम टैक्सी...

पहली 6 सीटर फ्लाइंग टैक्सी रिवील, 160km मैक्सिमम रेंज: प्रीमियम टैक्सी सर्विस के बराबर एक ट्रिप की किराया, पायलेट और 6 पैसेंजर बैठ सकेंगे


नई दिल्ली16 मिनट पहलेलेखक: विक्रम अहिरवार

  • कॉपी लिंक

एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी प्रोटोटाइप एयर टैक्सी ‘शून्य’ को रिवील कर दिया है। यह टैक्सी एक बार में 160 किलोमीटर की दूरी तक उड़ सकती है, लेकिन इसे 20-30 किमी की छोटी यात्राओं के लिए डिजाइन किया गया है।

कंपनी ने कहा कि ये 250 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से उड़ सकेगी और सिर्फ 20 मिनिट की चार्जिंग में एक ट्रिप के लिए तैयार हो जाएगी। शून्य फ्लाइंग टैक्सी से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैवल टाइम में काफी कमी आने की उम्मीद है। इसमें पायलट सहित 7 लोग बैठ सकेंगे।

प्रीमियम टैक्सी सर्विस के बराबर एक ट्रिप की किराया कंपनी का कहना है कि वह 2028 तक फ्लाइंग टैक्सी की सर्विस की शुरुआत सबसे पहले बेंगलुरु में करेगी। इसके बाद मुंबई, दिल्ली और पुणे जैसे शहरों में अपनी एयर टैक्सी सर्विस को एक्सपेंड करने की प्लानिंग बना रही है।

कंपनी एक ट्रिप की कीमत मौजूदा प्रीमियम टैक्सी सर्विस के बराबर रखने की प्लानिंग कर रही है। यात्री परिवहन के अलावा, सरला एविएशन ने शहरी क्षेत्रों में तत्काल चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक निःशुल्क एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू करने की योजना की घोषणा की।

भारत की पहली महिला पायलट सरला ठुकराल के नाम पर भारत की पहली महिला पायलट सरला ठुकराल के नाम पर बेंगलुरु स्थित प्लेटफॉर्म ने इसका नाम रखा है। इसे अक्टूबर 2023 में एड्रियन श्मिट, राकेश गांवकर और शिवम चौहान ने इसे स्थापित किया था। सरला एविएशन प्रोटोटाइप शून्य को एक शहर में टैक्सी सर्विस के लिए डिजाइन किया गया है और यह अधिकतम 680 किलोग्राम भार ले जा सकती है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version