Homeहरियाणापानीपत के घर से लाखों की चोरी: सोने-चांदी के आभूषण समेत...

पानीपत के घर से लाखों की चोरी: सोने-चांदी के आभूषण समेत डेढ लाख कैश चुराया; परिवार सो रहा था ऊपर कमरों में – Panipat News


चोरों ने घर की अलमारी से सारा सामान चुराया है (फाइल फोटो)।

हरियाणा के पानीपत जिले के गांव कुराड़ में एक घर से लाखों की चोरी हो गई। चोरों ने लाखों की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। इसके साथ ही डेढ लाख का कैश भी चुरा लिया। वारदात को अंजाम उस वक्त दिया गया, जब घर के सदस्य ऊपर कमरों में सोए हुए थे।

.

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि चोर क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। जिनमें दिखाई दे रहा है कि पांच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

सुबह 3-4 बजे के बीच हुई चोरी सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में सतपाल उर्फ बबलू ने बताया कि वह गांव कुराड़ का रहने वाला है। 26 अप्रैल की सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच उसके घर में चोरी की वारदात हुई। चोरों ने उसके घर से जेवर और नकदी चुरा ली है। चोरों ने घर से 6 तोले वजनी 2 चेन, पांच अंगूठियां, 4.2 तोले वजनी हाथ के कंगन, चांदी के करीब 1 किलो 200 ग्राम वजनी आभूषण चुरा लिए।

सनौली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

इसके अलावा चोरों ने घर से डेढ लाख रुपए कैश भी चुरा लिया। सतपाल ने बताया कि चोरों ने वारदात को अंजाम बहुत सावधानी से दिया है। उन्होंने मुंह ढके हुए थे। इसके साथ ही हाथों में गलब्स तक पहने हुए थे। बेटे से घर का दरवाजा खुला रह गया था। जिसके चलते चोर घर में दाखिल हुए थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version