Homeहरियाणापानीपत पटवार खाने में सीएम फ्लाइंग की रेड़: पटवारियों के पास...

पानीपत पटवार खाने में सीएम फ्लाइंग की रेड़: पटवारियों के पास काम करते मिले प्राइवेट व्यक्ति; 1585 इंतकाल दस दिन से लटकाए हुए – Panipat News



हरियाणा के पानीपत शहर में स्थित पुरानी तहसील में सीएम बुधवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने रेड़ की। यहां रेड़ के दौरान टीम को कुल 14 कानूनगों, पटवारियों में से 2 पटवारी अन्य स्टेशन ड्यूटी, 1 पटवारी अवकाश पर जाना पाया गया। कोई भी कर्मचारी गैर हाजिर नहीं मिला।

.

निरीक्षण के समय रवि पटवारी हल्का उग्राखेड़ी के पास प्रवीन उर्फ मोनू नामक व सलेंद्र पटवारी हल्का बुडशाम के पास सचिन नामक प्राईवेट व्यक्ति बतौर सहायक सरकारी कार्य करते पाए गए। पटवारखाने में मौजूद व्यक्तियों से पूछताछ पर पता चला कि पटवारियों के पास काम करने वाले प्राईवेट व्यक्ति विरासत इंतकाल व इंतकाल दर्ज करने के नाम पर पैसे के लिए साठ गांठ करते है। पटवारी आमजन को टरकाते रहते है व कार्य करने मे मनमर्जी का समय लेते है।

ये भी मिली अनियमितताएं – सुनहरा सिंह निवासी विकास नगर खेडी नांगल अपनी रजिस्ट्री 8 अप्रैल 2024 को लेकर पटवारी लेखराज के कार्यालय में आया था। सुनहरा सिंह ने बताया कि उसका उपरोक्त प्रलेख अब तक इंतकाल दर्ज नहीं किया गया है। – पटवारियों के पास कुछ पुराने रजिस्ट्री के इंतकाल दर्ज करने के लिए आवेदन रखे हुए थे। जिनमें से अधिकतर पर कोई डायरी नंबर व दिनांक अंकित नहीं किया गया था। – पटवारियों का रोजनामचा अपडेट पाया गया, लेकिन उजरत रजिस्टर में पटवारियों द्वारा राजस्व फीस देरी से खजाना में जमा करवाई जा रही है। – इस पटवारखाने में कोई बायोमैट्रिक व सीसीटीवी कैमरे लगे हुए नहीं मिले। – इस पटवारखाने की इमारत ज्यादा पुरानी है, जो कंडम हालत में है। – इंतकाल से संबंधित विवरण अनुसार 1585 इंतकाल 10 दिन की समय अवधि से अधिक समय से लंबित मिले। – शहरी क्षेत्र ज्यादा बड़ा है, यहां की जनसंख्या ज्यादा होने के कारण सर्कल बंदी क्षेत्र रिवाइज किए जाने की आवश्यकता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version