पानीपत में एक टियागो कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। थाना इसराना पुलिस ने गांव शाहपुर में नाकाबंदी कर रखी थी। शक होने पर कार की तलाशी ली गई। यह कार्रवाई सरकार द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।
.
पुलिस ने गोहाना की तरफ से आ रही टियागो कार (नंबर HR 06 BC 4853) को रोका। कार में सवार दो लोगों की पहचान संग्राम सिंह (पानीपत के सिवाह गांव का रहने वाला) और संजय (सोनीपत का रहने वाला) के रूप में हुई। कार की तलाशी में 103 बोतल अंग्रेजी शराब, 24 अध्धे और 60 बीयर की बोतल मिली।
पुलिस ने हिरासत में लिया
पुलिस ने इतनी बड़ी मात्रा में शराब ले जाने का परमिट और लाइसेंस मांगा, तो दोनों कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। पुलिस ने उच्च अधिकारियों से संपर्क कर दोनों को हिरासत में ले लिया। मौके पर हर ब्रांड की एक-एक बोतल सैंपल के लिए सील की गई, जिन्हें सिपाही संदीप को सौंपा गया।
एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज
थाना इसराना के सिपाही राजेश कुमार और राहुल द्वारा की गई इस कार्रवाई में दोनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।