हरियाणा के पानीपत में पुलिस की सीआईए थ्री टीम ने भगत सिंह कॉलोनी जाटल रोड पर गैस एजेंसी के पास एक कार सवार युवक को अवैध देसी पिस्तौल व 7 जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान महेश निवासी गांव भालसी के रुप में हुई है।
.
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया करीब एक साल पहले उसने उत्तराखंड के रुड़की निवासी रहमान से उक्त देसी पिस्तौल व 7 जिंदा रौंद 50 हजार रुपए में खरीदे थे। आरोपी को गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया।
जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड अवधि के दौरान जिससे आरोपी पिस्तौल खरीद कर लाया था, उसे गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी। साथ ही आरोपी की हिस्ट्री भी खंगाली जाएगी।
हर वक्त गाड़ी में रखता था देसी पिस्तौल जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान देशवाल चौक के पास मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की भगत सिंह कॉलोनी जाटल रोड पर गैस एजेंसी के पास महेश निवासी गांव भालसी बरेजा कार में बैठा है। महेश गाड़ी में हर समय देसी पिस्तौल रखता है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जिस दौरान कार में ड्राइवर सीट पर बैठे युवक को काबू किया गया। कार की तलाशी लेने पर दोनों सीट के बीच में बने हैंडरेस्ट के भीतर से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल की मैगजीन निकालकर चेक किया तो लोडिड मिली। मैगजीन को अनलोड करने पर 7 जिंदा रौंद मिले।