Homeहरियाणापानीपत में महिला की झपटी चेन: पार्क में घमने जा रही...

पानीपत में महिला की झपटी चेन: पार्क में घमने जा रही थी; रास्ता पूछने के बहाने रोका, महिला ने पकड़ा तो दिखाया चाकू – Panipat News


क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे में दोनों बदमाश जाते हुए कैद हुए।

हरियाणा के पानीपत शहर के कृष्णपुरा में एक बाइक सवार दो बदमाशों ने पार्क में घूमने जा रही महिला की चेन झपट ली। महिला को रास्ता पूछने के बहाने रोका था। इसके बाद गले से 15 ग्राम वजनी चेन तोड़ ली। महिला ने एक बदमाश को पकड़ा तो दूसरे ने चाकू दिखाकर हत्या की

.

पीड़ित बुजुर्ग महिला कृष्णा।

धक्का देकर नीचे गिराया था, फिर छीनी चेन सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में कृष्णा(75) ने बताया कि वह कृष्णपुरा, हरी डेयरी वाली गली की रहने वाली है। 29 मार्च की सुबह करीब साढ़े 6 बजे वह अपने घर से संजय पार्क में घूमने जा रही थी। जब वह पार्क के पास वाली गली में पहुंची, तो वहां वह मुड़ने लगी। इसी दौरान वहां एक युवक पीछे से बाइक पर आया। जो उससे रास्ता पूछने लगा।

तभी पीछे से दूसरा युवक भी आया। जिसने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और गली से 15 ग्राम वजनी सोने की चेन छीन ली। महिला ने उक्त युवक को पकड़ लिया था, तभी दूसरा युवक उसे चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर उसे छुड़ाकर अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version