बुरहानपुर के ग्राम मगरूल स्थित पायबावड़ी क्षेत्र में तेंदुए और उसके शावक का मूवमेंट नजर आया है। बुधवार को रेलवे लाइन के पास केले के खेत में एक मजदूर को तेंदुआ और उसका शावक दिखाई दिया।
.
मजदूर भूरा ने घबराकर आसपास के किसानों को सूचना दी। इस पर चार किसान लाठियां लेकर मौके पर पहुंचे। किसान शैलेंद्र ठाकुर के खेत में तेंदुआ अपने शावक के साथ बैठा मिला। किसानों के शोर मचाने पर दोनों केले के खेत से आगे निकल गए।
तेंदुए के पगमार्क दिखे
किसान गजेंद्र शाह के अनुसार, तेंदुआ संभवतः मादा थी, किसानों ने तेंदुए के पगमार्क की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की हैं। क्षेत्र के किसानों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो।
इससे पहले नावरा रेंज के ग्राम सांईखेड़ा खुर्द और शाहपुर रेंज के बम्भाड़ा में भी तेंदुआ देखा गया था। बम्भाड़ा में वन विभाग ने पिंजरा भी लगा रखा है। बुरहानपुर एसडीओ अजय सागर ने बताया कि वन विभाग की टीम को मौके पर भेजकर स्थिति का जायजा लिया जाएगा।