महासमुंद| पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए साक्षात्कार 6 जनवरी से शुरू होगा। इसे लेकर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से सूचना जारी की गई है। 9 जनवरी तक रविवि अध्ययनशाला में यह आयोजित किया जाएगा। पिछले दिनों पीएचडी प्रवेश के नतीजे जारी हुए थे। इसमे
.
कोर्स वर्क को लेकर अभी कोई सूचना जारी नहीं की गई है। लेकिन संभावना है कि यह भी जनवरी से शुरू होगी। साक्षात्कार प्रतिदिन सुबह 11 बजे से होगा। विवि से जारी शेड्यूल के अनुसार 6 जनवरी को अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भूगोल, वाणिज्य, बायोटेक्नोलॉजी, वनस्पति शास्त्र, विधि, फार्मेसी, शारीरिक शिक्षा और कंप्यूटर साइंस विषय के लिए इंटरव्यू होगा। 7 जनवरी को इतिहास प्राचीन भारतीय इतिहास, हिंदी, समाजशास्त्र, शिक्षा, रसायन, मैनेजमेंट, बायोसाईस, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी और गृह विज्ञान। 8 जनवरी को प्राणी विज्ञान, गणित, ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञान, भाषा विज्ञान, संस्कृत, भौतिकी और मनोविज्ञान। 9 जनवरी को इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा अध्ययन, क्षेत्रीय अध्ययन, मानवविज्ञान, भू-विज्ञान और राजनीति विज्ञान विषय के लिए इंटरव्यू होगा।