Homeबिहारपीएम आवास योजना के नाम पर उगाही: एग्जिक्यूटिव अफसर के खिलाफ...

पीएम आवास योजना के नाम पर उगाही: एग्जिक्यूटिव अफसर के खिलाफ खोला मोर्चा, सरकारी शिक्षक को रखकर उगाही का आरोप – Nalanda News


जानकारी देते मुख्य पार्षद प्रतिनिधि

नालंदा के अस्थावां नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर कार्यपालक पदाधिकारी पर अवैध पैसे की उगाही का आरोप लग रहा है। जिसके खिलाफ अस्थावां नगर पंचायत के मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद ने मोर्चा खोल रखा है।

.

उपमुख्य पार्षद अजित कुमार पासवान ने बताया कि पीएम आवास योजना के नाम पर अवैध रूप से पैसे की उगाही कार्यपालक पदाधिकारी के सह पर किया जा रहा है। ऐसे-ऐसे लोगों का लिस्ट में नाम आया है। जो लाखों और करोड़ों रुपए के संपत्ति के मालिक हैं। इतना ही नहीं अकेले वार्ड नंबर 8 में 248 लोगों का आवेदन आया है।

अब तक अस्थावां नगर पंचायत में वित्तीय वर्ष 25-26 के लिए बजट पर चर्चा भी नहीं हुई है। कार्यपालक पदाधिकारी सिर्फ और सिर्फ पीएम आवास योजना के कार्यों में ही लगे हुए। जिसके कारण नगर पंचायत से जुड़े अन्य कार्य बिल्कुल ही ठप पड़ा हुआ है।

अस्थावां नगर पंचायत में वित्तीय वर्ष 25-26 के लिए बजट पर चर्चा भी नहीं हुई है।

सरकारी शिक्षक को रख हो रही उगाही

मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विजय शंकर प्रसाद ने बताया कि सरकारी स्कूल धोबी विगहा के शिक्षक सुमन कुमार उर्फ बबलू के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी पीएम आवास योजना के नाम पर करोड़ों रुपए की उगाही कर रहे हैं। सुमन कुमार एक सरकारी शिक्षक हैं बावजूद वह अपने शैक्षणिक कार्यों से दूर रहकर दिनभर नगर पंचायत कार्यालय में स्थित कार्यपालक अधिकारी के ऑफिस में बैठे रहते हैं। उन्हीं के द्वारा अलग-अलग वार्डो से फॉर्म लाकर कार्यपालक पदाधिकारी के ऑफिस में जमा किया जाता है।

अब तक 1365 आवेदन अस्थावां नगर पंचायत में आए हैं। यह जिले के सभी 15 नगर निकायों में सबसे अधिक है। ऐसे ऐसे लोगों से आवेदन लिए गए हैं जिनका पक्का मकान है और वह भारत सरकार को टैक्स भी अदा करते हैं। नगर पंचायत के नागरिकों से ऐसी शिकायत मिल रही है कि पीएम आवास योजना दिलाने के नाम पर जिनका पक्का मकान है। उनसे आवास योजना के आधे पैसे, जबकि जिनका कच्चा मकान है उनसे 50-50 हजार रुपए लिए जा रहे हैं। मैं जिले के वरीय अधिकारियों से यह मांग करता हूं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा किए जा रहे गलत कार्यों को उजागर करते हुए उनपर विभागीय कार्रवाई की जाए। और इस कृत में साथ देने वाले लोगों को जेल भेजा जाए।

नगर पंचायत के लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

माइकिंग के जरिए बिचौलियों से किया जा रहा है सावधान

मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि वह निजी खर्चे पर नगर पंचायत के क्षेत्र में माइकिंग के जरिए क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर रहे हैं। पीएम आवास योजना एवं अन्य कार्यों के लिए पैसे मांगे जाने पर चार मोबाइल नंबर दिए गए हैं। उन पर लोगों को शिकायत करने की अपील की जा रही है। ताकि वह ऐसे किसी भी झांसे में न फंसे जिससे उनका आर्थिक नुकसान हो।

कार्यपालक पदाधिकारी ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

अस्थावां नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अवनीश कुमार ने पैसे उगाही के मामले में बताया कि यहाँ राजनीति हो रही है। जो भी आरोप लगाए जा रहें हैं उसकी जांच की जाएगी। हालांकि इस पूरे प्रकरण में सरकारी शिक्षक सुमन कुमार उर्फ बबलू का क्या रोल है। इस पर उन्होंने जांच की बात कह कर फोन काट दिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version